जनक साहू/रायगढ़:- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तमनार पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन क्षेत्र के शातिर चोर संजू साव को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कल तमनार पुलिस द्वारा खड़ी वाहनों से बैटरी व डीजल चोरी के आरोपी को रिमांड पर भेजा गया था । आज गिरफ्तार किया गया आरोपी संजू साव अपने दो नाबालिग साथियों के साथ दिनांक 05.06.06.2022 के दरम्यानी रात बस स्टैंड रोड पर स्थित दिक्षित किराना दुकान में चोरी कर नगदी रकम 38,000 रू को चोरी किया था । जिसमें प्राप्त रुपए को तीनों आपस में बांट लिए थे। विवेचना दौरान तमनार पुलिस दोनों बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर बाल न्यायालय पेश किया गया । मुख्य आरोपी संजू साव फरार था , जिसकी सघन पतासाजी की जा रही थी , जिसे कल दिनांक 16.06.2022 को तमनार के ग्राम बासनपाली रोड किनारे पान दुकान पर चोरी करते गांववाले देखकर सूचना दिये । पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
आरोपी संजू साव पिता चन्द्रभानू साव उम्र 22 साल सा. गिरगीरा थाना चन्द्रपुर जिला जांजगीर चांपा हाल मुकाम तमनार से पान दुकान से चोरी बिस्किट, नगदी रकम 450 रूपये एवं बजाज प्लेटिना मो.सा. क्र. सी.जी. 13 जी 5504 किमती 15,000 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी संजू साव बजाज प्लेटिना बाइक को दिनांक 16.07.2022 की रात ग्राम झिंगोल में एक घर अंदर घुसकर चोरी कर उसी बाइक से जाते समय बासनपाली पान दुकान में चोरी करना बताया । आरोपी को बस स्टैंड तमनार पर दिक्षित किराना दुकान में चोरी, बासनपाली पान दुकान में चोरी तथा ग्राम झिंगोल में बाइक चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की गिरफ्तारी माल मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी जी.पी. बंजारे, प्रधान आक्षक अनूप कुजूर, देव प्रसाद राठिया, आरक्षक कमलेश राठिया, किशोर कुल्लू, बसंत तिर्की की अहम भूमिका रही है ।