भारतीय हॉकी टीम को नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने दी बधाई….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NIW HINDUSTAN. Korba छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर इंडियन हाकी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी है। डॉ. महंत ने कहा कि स्पेन के विरुद्ध भारतीय हॉकी टीम ने पूरे उत्साह से शानदार मैच का प्रदर्शन किया। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और भारत की टीम ने शानदार मैच का प्रदर्शन दिखाते हुए देश की उम्मीदों व प्रतिष्ठा को विश्व पटल में बनाये रखने में सफल हुआ है।

पेरिस ओलंपिक में खेले गए अपने सभी मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। डॉ. चरणदास महंत ने इसके लिए टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह सहित सभी भारतीय खिलाड़ियों को भी बधाई दी है।

Share this Article