युवा कांग्रेस ने फूंका प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला, बलात्कारियों को फांसी देने की मांग…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा अंचल में युवा कांग्रेस कोरबा ने प्रदेश के कोरबा, रायगढ़, कोंडागांव में हुए बलात्कार के विरोध एवं प्रदेश में लचर क़ानून व्यवस्था का आरोप लगा उसके विरोध में भारी बारिश के बीच टी.पी. नगर चौक में प्रदेश मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला फूंक जमकर लगाये। साथ ही गृहमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग करी।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महामंत्री मधुसूदन दास ने बलात्कारियों को फांसी देने की मांग करी। मधुसूदन दास ने कहा कि जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार आयी है, अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में चाकूबाज़ी, लूटमार सहित सारे अपराध में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। साथ ही अब बलात्कार के मामलो में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिला महामंत्री जुनैद मेमन,आरटीआई जिलाध्यक्ष कमल किशोर चंद्रा, विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा, उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, आरटीआई कांग्रेस सचिव धनंजय राठौर, सूरज नेताम, आयुष सिंह राजपूत, लक्की राठौर, आयुष जैन, राजा साहू, मारी, चिंटू, केदार साहू, खगेश सारथी, नीतेश सारथी, अक्की, मुनीर, अनिकेत, आकाश, राहुल, सूरज, अमित साहू, पोंटी, आशु, गोलू चंद्रा, दिनेश कैसी, सज्जद, उदय, समीर, चंदन पटेल, हर्ष,अल्ताफ सहित अनेक युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।

Share this Article