कंपनी में ड्रायवर का काम करने वाला युवक नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर किया शारीरिक शोषण…..
तमनार पुलिस आरोपी पर पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर की गिरफ्तार, आरोपी गया जेल…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

जनक साहू/रायगढ़ :- थाना तमनार में नाबालिग बालिका दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजनों के साथ आयी । निरीक्षक किरण गुप्ता द्वारा पीड़िता से पूछताछ कर आरोपी दयानिधी पटेल पर धारा 363, 366(क), 376, भा.द.वि 06 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

- Advertisement -

पीड़िता बताई कि ग्राम दियागढ़ लैलूंगा का दयानिधि पटेल से लगभग 1 वर्ष पूर्व से जान पहचान है । वह तमनार के किसी कंपनी में ड्रायवरी काम करता था, दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे । दयानिधि अविवाहित हूं, शादी करके पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर बोलता था । दिनांक 12.07.2022 को मां की तबियत खराब होने से तमनार अस्पताल में भर्ती किये थे । उसी दिन सुबह दयानिधि पिकअप लेकर तमनार आया हूं रायगढ जा रहा हूं, साथ चलो थोडी देर में वापस छोड दूंगा कहकर गाड़ी में बैठाकर रायगढ की ओर ले जाने लगा और पूंजीपथरा के पहले जंगल में पिकअप को मोड दिया और लगभग आधा किलोमीटर दूर ले जाकर पिकअप रोककर शारीरिक संबंध बनाया, किसी तरीके से छुडाकर भागते रोड में आई और पैदल अपने घर गई । घटना के बारे में अपनी घरवालों को बताई ।

घटना के बाद से आरोपी दयानिधि फरार था, थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा आरोपी की सूचना देने मुखबिरों को तैनात किये जिसके गांव से अन्यत्र फरार होने की सूचना पर तत्काल रात में ही स्टाफ के साथ उसके सकुनत पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । आरोपी दयानिधी पटेल पिता शिवचरण पटेल उम्र 27 साल सा. दियागढ़ थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ का स्वास्थ्य परीक्षण, कोविड टेस्ट कराया गया जिसे आज दिनांक 17.07.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को देकर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, महिला आरक्षक संगीता भगत की अहम भूमिका रही है ।

Share this Article