आरोपियों से 70 पौवा देशी शराब मसाला शोले किया गया जप्त जप्त मशरूका की कीमत है 7700/ रूपयें आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अप.क्र. 351/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट किया गया है पंजीबद्ध…
NOW HINDUSTAN. Korba. पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 02.10.2024 को दौरान पेट्रोलिंग एवं अभियान कार्यवाही के मुखबीर से सूचना मिला कि चूनाभट्ठी मस्जिद के पास पदमा मुदलियार व उसकी लड़की लोग मिलकर अपने घर में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहे है, कि सूचना पर थाना स्टाफ महिला पुलिस बल के मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक महिला एवं उसके दो लड़की को प्लास्टिक की बाल्टी एवं प्लास्टिक की बोरी में रखे शराब सहित पकडा गया, आरोपियों के पास रखे प्लास्टिक की बाल्टी एवं बोरी में रखे देशी मसाला शराब शोले कुल 70 पौवा रखा होना पाया गया, कि आरोपियों के कब्जे समक्ष गवाहान 70 पौवा देशी मसाला शराब शोले कुल 12600 बल्क लीटर कीमती 7700/- रूपये को जप्त किया गया जो मामला 34 (2) आबकारी अधिनियम का पाये जाने पर मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपियों का पारिवारिक अपराधिक पृष्ठभूमि रहा है। पदमा मुदलियार के पति भिखारी मुदलियार पूर्व में थाना गंज का निगरानी बदमाश रह चुका है एवं पदमा मुदलियार के लड़के के विरूद्ध भी थाना गंज में अपराध दर्ज है। थाना क्षेत्र में नशे के सामग्री शराब गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ की अवैध बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।