सड़क पर दिखी हाथियों की मस्ती-रात्रि पहर किया मार्ग जाम…

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले में कटघोरा वन मंडल अंतर्गत केंदई रेंज के कोरबी-चोटिया सर्किल के सीमावर्ती क्षेत्र चोरधोवा के आसपास लगभग 40 हाथियों के झुंड ने जंगल में डेरा जमाया है। आए दिन किसानों की खड़ी फसल को चौपट कर रहे हैं। रात्रि लमना-जटगा मार्ग पर करीब 1 घंटे तक अपने झुंड से अलग होकर तीन दंतैल हाथियों ने उत्पात मचाया।

हाथी मित्र दल स्टाफ एवं डायल 112 के पहुंचने व सायरन बजाने के बाद भी हाथी मार्ग में डटे रहे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामवासियों के सहयोग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर स्थानीय रहवासियों एवं वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। विभागीय तौर पर बताया जा रहा है कि 48 हाथियों का झुंड दो भागों में बंटा है। कुछ हाथी कोदवारी पहाड़ में और कुछ दल बेलबंधा पहाड़ में है। 4 हाथी देर शाम बेलबंधा पहाड़ से उतरकर लामीदहरा में मनोज के खेत धान खाते नजर आए। आसपास के समस्त ग्रामवासियों को सतर्क रहने कहा गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page