चांद की चांदनी व हस्य काव्यों के रंग में रंगा शरद पूर्णिमा का पावन पर्व……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा । अग्रवाल सभा के द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन अवसर कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें पूजा अर्चना व कवि सम्मेलन व प्रसाद दिया गया ।
अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा अयोजित शरद पूर्णिमा पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सरस्वती व महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना कि गई इसके साथ ही मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि शरद पूर्णिमा आज अग्रवाल सभा के द्वारा मनाया जा रहा है ऐसी मान्यता कि आज चंद्रमा अपनी पूर्ण कला में होता है जिसकी रोशनी में अमृत की बरसाता है इसके साथ ही शरद पूर्णिमा के महत्व को बताया। इसके साथ मंच कवि सम्मेलन के लिए कवि को सौप दिया गया।

इस अवसर हास्य कवि अकलतरा से बंशीधर मिश्रा बालाघाट से दिनेश देहाती रायपुर से ईशान विद्युत कोरबा से हीरामणी वैष्णव व श्रृगार रस के लिए बिलासपुर से संगीता सरगम उपस्थित हुये जिन्होने अपने काव्य पाठ से अग्रबन्धुओं के बीच समा बाधे रखा हास्य कवियों के द्वारा अपने कविता पाठ में हांस व्यग्यों में अग्रबन्धुओं को हंसने के लिए मजबूर कर दिया । इसके साथ ही प्रसाद दिया गया

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के सचिव गोपाल अग्रवाल व पंकज अग्रवाल भवानी सुल्तानिया नारायण भोपालपुरिया प्रहलाद अग्रवाल दिलीप अग्रवाल दिनेश अग्रवाल श्री अग्रसेन शिक्षण समिति विद्यालय के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल त्रिलोकीनाथ बजाज व कार्यकारणी श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन व सचिव पवन अग्रवाल व कार्यकारणी श्री अग्रसेन गौ सेवा समिति के अध्यक्ष जयंत अग्रवाल सचिव मुकेश बेरलिया व कार्यकारणी माता माधवी देवी गौसेवा समिति अध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल सचिव गोपाल अग्रवाल व कार्यकारणी अग्रवाल महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमति मनीषा गोयल सचिव श्रीमति रश्मि सरावती व कार्यकारणी व श्री अग्रसेन नवयुवक मंच के अध्यक्ष अंकित केडिया व सचिव प्रियम अग्रवाल व कार्यकारणी व भारी संख्या में अग्रबन्धुगण व महिलाऐं उपस्थित थी।

Share this Article

You cannot copy content of this page