NOW HINDUSTAN. कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा वन मंडल के एतमानगर रेंज में हाथियों की संख्या 49 पहुंच गई है। हाथियों ने मातिन के पास ग्राम कारीछापर में 10 एकड़ से अधिक की फसल चौपट कर दिया। इसके बाद जंगल के बीच बने तालाब में मस्ती करते रहे। अभी भी हाथी इसी जंगल में घूम रहे हैं।
जानकारी के अनुसार केंदई रेंज में सरगुजा से आए 11 हाथी घूम रहे हैं। 4 हाथी जटगा रोड पार कर तमोर पहाड़ की इकी ओर आगे बढ़ गए। उन्हें दूर से ही ग्रामीण देखते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी धान की बाली को सूंड से तोड़कर खा रहे हैं। इससे भारी नुकसान हो रहा है। हाथी तीन रेंज की सीमा में ही घूम रहे हैं। इसकी अलग-अलग दल निगरानी कर रहे हैं।