कोरबा की सड़को पर 12 पिंक पेट्रोलिंग टीम भी तैनात, महिला सुरक्षा पर जोर ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. भाई दूज के पवित्र पर्व पर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा की जनता को भाई दूज पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस अवसर पर बहनें अपने भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए अपने भाई के घर जा उनके साथ मिलकर भाई दूज का त्यौहार मनाती हैं।
इस अवसर पर कोरबा पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर प्वाइंट लगाने के साथ विभिन्न रास्तों पर सड़क दुघर्टनाओं, महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी/झपटमारी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पहली बार महिला एवं पुलिस अधिकारियों की 12 पिंक पेट्रोलिंग टीम संभावित रास्तों पर तैनात रहेगी, जिसे 10.30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना किया गया।

# आमजन क्या करें
1) कोरबा पुलिस यह अपील करती है कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं।
2) दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाएं।
3) बच्चों पर हर समय निगरानी रखें।
# क्या न करें
1) नशीले पदार्थ का सेवन करके वहां न चलाएं
2) दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चले
3) यातायात ट्रैफिक सिग्नल को न जंप करें
4) भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाते समय अपने सामानों का ध्यान रखें।
5) स्कूटी एवं मोटरसाइकिल के डिक्की में महत्वपूर्ण एवं कीमती सामान को न रखें
कोरबा जिला पुलिस ने अपील करते हुए कहा हैं कि घटना-दुर्घटना की स्थिति में 112 या 94791-93399 नंबर पर कॉल कर सहयोग ले सकते हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page