एनटीपीसी कोरबा में हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. एनटीपीसी कोरबा में 7 नवम्बर 2024 को स्थापना दिवस के अवसर पर एक शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से समा बांध दिया। सभा कक्ष पूरा भर चुका था और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हर कविता का स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे (रायपुर) द्वारा की गई। उन्होंने अपनी कविताओं से जीवन के विभिन्न पहलुओं को छुआ और श्रोताओं को अपनी भावनाओं से जोड़ा। इसके बाद, डॉ. अनिल चौबे (वाराणसी) और श्री चंदन राय (मुंबई) ने अपनी काव्य रचनाओं से हास्य और विनोद का मिश्रण प्रस्तुत किया, जिससे माहौल बहुत ही हल्का-फुल्का और खुशमिजाज बन गया।

सुश्री भुवन मोहिनी (इंदौर) ने अपनी सशक्त कविताओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और समाज की वास्तविकताओं को उजागर किया। वहीं, श्री राम किशोर तिवारी (लखनऊ) और श्री हीरामणी वैष्णव (कोरबा) ने अपनी प्रेरणादायक कविताओं से श्रोताओं को भावनात्मक रूप से छुआ।

इस कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण था हास्य कवि सम्मेलन, जिसमें सभी कवियों ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। पूरे आयोजन के दौरान दर्शकों का जोश और उत्साह अत्यधिक था और पूरे कार्यक्रम के दौरान हंसी का माहौल बना रहा।

एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख, श्री राजीव खन्ना ने इस अवसर पर कहा, “यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत और साहित्यिक परंपराओं को संजोने का एक बेहतरीन प्रयास था। इस आयोजन ने हमारे कर्मठ कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के बीच एकता और भाईचारे का सशक्त संदेश दिया है।”

इस आयोजन में एनटीपीसी कोरबा के कर्मचारियों और उनके परिवारों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी कवियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page