स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय (सेजेस), जमनीपाली में आयोजित फन फेयर में विद्यार्थियों ने खूब उठाया आंनद ….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा, 14 नवंबर। स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय (सेजेस), जमनीपाली में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित फन फेयर में विद्यार्थियों ने खूब आनंद उठाया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा कुल 34 स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य परमिंदर सिंह और संजय कुर्मवंशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

- Advertisement -

जमनीपाली के सेजेस स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल दिवस के अवसर पर आयोजित फन फेयर में पाककला और दुकानदारी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने कुल 34 स्टॉल लगाए। चाट, गुपचुप, मोमोज, चाउमीन, फ्रूट चाट, स्प्राउट्स भेल, मिल्कशेक और ढोकला जैसे व्यंजनों के अलावा विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के स्टॉल भी लगाए। मेले में मेहंदी और क्राफ्ट आइटम के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि स्टॉल लगाकर उन्हें अच्छी कमाई हुई। उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने उन्हें व्यवसाय के सिद्धांतों के बारे में बताया और कार्यक्रम ने उन्हें व्यवसाय की बुनियादी बातें सीखने का अवसर प्रदान किया। इससे उन्हें लागत मूल्य और लाभ की अवधारणाओं को समझने में भी मदद मिली।

स्कूल के प्रिंसिपल अभिमन्यु साहू ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। स्कूल सिर्फ़ सैद्धांतिक ज्ञान के लिए नहीं बल्कि ज़रूरी जीवन कौशल सिखाने के लिए भी होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करते हैं। वे बड़े होकर ऐसे नागरिक बनेंगे जो समाज में रोज़गार पैदा करेंगे।

Share this Article