NOW HINDUSTAN. Korba. जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा सत्येन्द्र कुमार साहू द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रीलिटिगेशन विवाद पूर्व सुलह के मामले जिसमें बैंक रिकवरी, नगर पालिक निगम एवं दूरसंचार विभाग के प्रकरण के संबंध में जिला न्यायालय परिसर कोरबा के विडियो कान्फेसिंग कक्ष में बैठक ली गई। बैंक के क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक एवं मुख्य प्रबंधकों को बैंक के अधिक से अधिक मामलो में राजीनामा होने की पूर्ण संभावना है, ऐसे प्रकरण को आगामी नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु कहा गया ।
उक्त बैठक में कु. डिम्पल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक, विकास कुमार, नरोत्तम ठाकुर, लीड बैंक कोरबा, अम्बरीश कुमार पाठक, क्षेत्रीय प्रबंधक, छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंंक कोरबा, जेस्टिन टी0 बैंक आफ बड़ौदा, अभिषेक दास, आई.डी.बी.आई. बैंक, विराज किशन बैंक आफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, के सुदेय कुमार, नीरज चौरसिया, मुख्य शाखा प्रबंधक, केनरा बैंक एवं भूपेन्द्र जिला अत्याव्यवसायी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।