हसदेव नदी तट पर महाआरती में उमड़ा जन सैलाब ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कार्तिक पूर्णिमा पर हसदेव नदी के तट पर कोरबा की पावन हसदेव नदी की महाआरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।नदी के तट के दोनों तरफ खड़े होकर लोगों ने हसदेव महा आरती में हिस्सा लिया। महा आरती को लेकर मां सर्वमङ्गला मंदिर के पास हसदेव नदी के तट पर आयोजन समिति हिंदू क्रांति सेना की ओर से विशेष तैयारी की गई थी। नदी किनारे घाट की साफ सफाई की गई थी। महाआरती के लिए तट को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। बनारस से आए 11 पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ हसदेव नदी की आरती की । इसमें हिस्सा लेने के लिए शहर और उपनगरिय इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस महा आरती के कार्यक्रम में नदी के तट पर 11000 दीप प्रज्ज्वलित किए गए । वहीं 2100 दीपदान किया गया। इसके अलावा भव्य आतिशबाजी व लेजर लाइट शो का कार्यक्रम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था। महाआरती का कार्यक्रम संध्या 5:00 से आयोजित किया गया था। जो निर्धारित समय से थोड़ी देर से शुरू हुआ । शाम ढलते ही रंग बिरंगी लाइटों से हसदेव नदी का तट जगमगा उठा । महा आरती के दौरान 51 लीटर दूध से नदी का दुग्ध अभिषेक किया गया। भव्य साउंड और लाइट शो का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था । अकर्षक रंगोली से तट को सजाया गया था ।

नदी तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो नदी के दोनों छोर पर मौजूद रहे। यातायात व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए पुलिस और यातायात के जवानों की ओर से विशेष तैयारी की गई थी। बड़ी गाड़ियों को गुजरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था । जो कार्यक्रम के अंत तक जारी रहा । यही वजह है कि इस बार महा आरती में सड़क पर कोई जाम की स्थिति नहीं बनी और लोग बड़ी आसानी से महाआरती के दर्शन करने के बाद जा सके इस पूरे आयोजन में हिंदू क्रांति सेना के राहुल चौधरी और उनके पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page