NOW HINDUSTAN. Korba. प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में शामिल हुए श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन उनके साथ श्रम सचिव अलरमेलमंगई डी , कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल , कोरबा कलेक्टर अजित बसंत, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह , नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल, पार्षद व महामंत्री भजपा यू मोर्च नरेन्द्र देवांगन, विकास अग्रवाल , प्रफुल्ल तिवारी, देवेन्द्र पांडेय, श्रम अधिकारी राजेश आदिले समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे ।
- Advertisement -

यहां लगभग 6 हजार से अधिक श्रमिको का सम्मान किया गया। Stay कि हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमे उनके परिवार को लाभ दिलाने जा कार्य किया गया ।
श्रम सचिव अलरमेलमंगई डी ने कहा कि किसी को भी अब विभाग के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे आन लाइन आवेदन किया जा सकता है। विभाग की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल सके ।
पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि श्रमिक के सम्मान करने आज सभी आये है । श्रमिको को योजना का लाभ मिले इसका प्रयास किया जा रहा है। आज जो उद्योग खड़े है वो श्रमिको का योगदान के कारण है ।
नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है ।श्रमिक आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा ।
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी अपने साथ ही अपने आस पास के लोगो को जानकारी दे ताकि सभी को लाभ मिल सके । श्रमविरो को प्रोत्साहित करें उन्हें योजनाओं से जोड़ने का काम करे ।
श्रम एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रमविरो का सम्मान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार श्रमिको के साथ ही उनके परिवारों के हितों के लिए विभिन्न योजना लेकर काम कर रही है । उनके परिवार के स्वास्थ्य ,शिक्षा ,आवास के लिए कई योजना लाई है ।