प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के सर्वेक्षण का शुभारंभ किया कैबिनेट मंत्री ने…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN.  Korba.  भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे का शुभारंभ कोरबा में प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो गया हैं। इसके अंतर्गत ऐसे शहरी पात्र परिवार जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के पहले चरण में आवास नहीं मिल पाए थे, उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा। आज राजीव गांधी आडिटोरियम टी.पी. नगर कोरबा में आयोजित शिविर के दौरान कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे कार्य का शुभारंभ कराया।

कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश के प्रत्येक आवास विहीन परिवार को पक्का मकान मिले। उन्होने बताया कि हितग्राहियों की सुविधा के मद्देनजर आवास हेतु आवेदन की प्रक्रिया को और अधिक सरल किया गया है। आवास के आवेदन सरलतापूर्वक आनलाईन माध्यम से भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल में स्वयं हितग्राही द्वारा भी दर्ज किया जा सकता है। योजना की पात्रता के लिए पहले 31 अगस्त 2015 से पूर्व निकाय क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य किया गया था, किन्तु अब उक्त तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 कर दिया गया है अर्थात जो हितग्राही 31 अगस्त 2024 के पूर्व निकाय क्षेत्र में निवासरत रहे हैं, वे भी योजना के लिए पात्र होंगे, बांकी शर्ते लगभग पूर्ववत ही रखी गई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 01 सितंबर को लागू करके पूरे देश भर में 01 करोड़ नए पक्के मकान के सपने पूरे करने की गारंटी दी है। इसी परिप्रेक्ष्य में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अभी तक 3800 से अधिक परिवारों के हितग्राहियों को पक्के मकान का सपना पूरा किया जा चुका है। शिविर स्थल में ही आज 15 हितग्राहियों का पंजीयन कराया गया, जिनमें कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने हितग्राही श्रीमती सोनू दास पति दिलचंद दास वार्ड क्र. 23 कृष्णानगर एवं श्रीमती पिंकी दास पति सागर दास वार्ड क्र. 23 कृष्णानगर निवासी को तत्काल लाभांवित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर में शिविर स्थल पर विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पार्षद नरेंद्र देवांगन, प्रदीप जायसवाल, ऋतु चौरसिया, नारायण दास महंत, पूर्व पार्षद विकास अग्रवाल, कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पंचायत सीईओ दिनेश नाग, निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, एसडीएम कोरबा सरोज कुमार महिलांगे, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर, विवेक रिछारिया, आकाश अग्रवाल, सुमित गुप्ता, हर्ष छत्रवाणी आदि सहित अन्य उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page