NOW HINDUSTAN. कोरबा बांकीमोंगरा गजरा के दशहरा मैदान में NA छत्तीसगढ़ न्यूज़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । यह आयोजन 12 बजे शुरू हुआ , कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रमुख पत्रकारों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुभारंभ मां सरस्वती जी का छाया चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि एवं अतिथि व वरिष्ठ पत्रकारों का पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत किया ।
NA छत्तीसगढ़ न्यूज़ की ओर से यह कार्यक्रम सफल हुआ जिसमें विकास सोनी , खालिक अंसारी , रुपेश महंत , सुनील दास , अमर भारद्वाज , रामलाल कुर्रे , प्रियांशु मल्होत्रा , विमल कुमार , अजीत कुमार , राजेश सोनी , महावीर यादव का विशेष योगदान रहा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र , विशिष्ट अतिथि हितानंद अग्रवाल नेताप्रतिपक्ष नगर पालिक निगम कोरबा , डॉ. सी.पंथ चिकित्सा अधिकारी उप स्वास्थ्य केन्द्र कटाईनार , अतिथि प्रदीप अग्रवाल , कार्यक्रम के अध्यक्षता रितेश अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि एसईसीएल बांकीमोंगरा , श्रीमती शैल राठौर अध्यक्षा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा , हरिहर दास ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस बांकीमोंगरा , अनिता राजपूत महिला महामंत्री भाजपा , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सदस्य अश्वनी मिश्रा , लखपत शर्मा , घुड़देवा पार्षद पवन गुप्ता , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा उदय शर्मा , पुर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा बांकीमोंगरा भागवत विश्वकर्मा , हनुमान पांडे , राघुराज सिंह उईके आदिवासी जनजाति सलाहकार परिषद सदस्य पूर्व युवा आयोग का अध्यक्ष , मुकेश जयसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाली , राजकुमार मिश्रा , आदित्य चौधरी विधायक प्रतिनिधि शा. महाविद्यालय बांकीमोंगरा , मंच संचालनकर्ता रामप्रसाद डहरिया संरक्षक प्रेस क्लब बांकीमोंगरा सहित विनोद साहु बांकीमोंगरा प्रेस क्लब संरक्षक , रामेश्वर ठाकुर उपाध्यक्ष प्रेम क्लब कोरबा , अमरिंक सिंह संभागीय उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ , श्रीधर नायडू संभागीय सचिव छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ , अरुण सांडे अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति कोरबा , समीर गुप्ता शहर जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा , दीपका प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज महतो, वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र सिंह राजपूत , राजेश कुमार मिश्रा (मिट्ठू भइया) , राजकुमार साह , राजू बंजारे, हीरा राठौर , रेनू जायसवाल, एवं बांकीमोंगरा , कोरबा , कटघोरा , पोड़ी- उपरोड़ा , तुमान , दर्री , एनटीपीसी , छुरी , करतला , उरगा , बरपाली , बालको , कुसमुंडा , हरदीबाजार , दीपका , बल्गी , शक्ति , बिलासपुर सहित आसपास क्षेत्र से सैकड़ों पत्रकार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । जिन्हें आयोजनकर्ताओं के द्वारा सम्मान किया किया गया ।
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के महत्व पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि पत्रकार पूरे वर्ष समाज की हर छोटी-बड़ी खबर को सामने लाने में अपना बहुमूल्य समय देते हैं, चाहे वह नेता हों या समाज का बुद्धिजीवी वर्ग । इसके बावजूद, पत्रकारों को सम्मान देने या उनकी कड़ी मेहनत को सराहने के लिए अक्सर कोई शुभकामना संदेश भी नहीं भेजा जाता । वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि हमें अपनी उपयोगिता खुद ही साबित करनी होगी ताकि लोगों को हमारी याद केवल खबरों के प्रकाशन के समय न आए, बल्कि पत्रकार दिवस पर भी याद की जाए ।
समारोह के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आमंत्रित अतिथियों ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर जिले के पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य और सहयोग को भी बल दिया गया । कार्यक्रम का समापन समुहित भोज के साथ हुआ ।