NOW HINDUSTAN. Korba. रिसदी रोड स्थित वेयर हाउस (नान)गोदाम कोरबा के जिम्मेदार कर्मचारी द्वारा वेयर हाउस में लगे धर्म कांटा को सेट कर चावल की अफरा – तफरी करने का एक मामला सामने आया है । पीडीएस दुकानदारों द्वारा खाद्य अधिकारी एवं नान के अधिकारियों को इसे अवगत कराते हुए जांच कर दोषी कर्मचारियों के\n विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है!वेयर हाउस के कांटा में कर्मचारियों द्वारा सेटिंग का खेला करके चावल शक्कर और चना की गड़बड़ी कर रहे हैं जिससे जिला के पीडीएफ संचालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है! पीडीएफ संचालकों की माने तो नान गोदाम से निकलने वाली गाड़ियों की वजन में अस्सी से सौ किलो का वजन में कमी आ रही है। यह मामला तब सामने आया जब एक पीडीएस दुकान संचालक ने अपने दुकान जा रही ट्रक का वजन दूसरे धर्म कांटा में कराया जहां उसका वजन 80 किलो काम निकला । जिसके बाद पीडीएस दुकान दार ने इसकी शिकायत संघ से करने के बाद नान के अधिकारियों से के । पीडीएस संघ के अध्यक्ष मोदी जी ने मीडिया के सामने भ्रटाचार को लेकर अपनी बात रखी ।
वही जब मीडिया के लोगो द्वारा वेयरहाउस अधिकारी चौहान जी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही है । हर तीन माह में कांटा का सत्यापन कराया जाता है ।
पीडीएस संचालको के द्वारा लगाया गए आरोप की जांच के बाद ही पता चलेगा की आखिर गड़बड़ी कहां है। अगर गड़बड़ी है तो इसका जिम्मेदार कौन है । कही ऐसा तो नही की मिली भगत से शासन का करोङो रुपये का चूना लगया जा रहा है । या फिर कुछ ऐसा जिसे छुपाया जा रहा है ।