जिले में संचालित डीडीएम विद्यालय के चार विद्यार्थी ने राष्ट्रपति से श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN korba. विगत दिनों 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर देश भर के चयनित 100 छात्रों में से छत्तीसगढ़ के चार छात्र कोरबा डीडीएम पब्लिक स्कूल से चयनित हो राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ से सिर्फ चार छात्र राष्ट्रपति से मिले, उनसे मिलकर राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने कहा “छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा

छात्रों ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति जितने बड़े पद पर हैं, उतनी ही सौम्य और मिलनसार भी हैं। उनसे मिलना हमारे लिए एक एडवेंचर था। हमने पूरा राष्ट्रपति भवन देखा और वहां म्युजियम देखकर हमने बहुत कुछ सीखा। आजादी के बाद से अब तक हुए सभी राष्ट्रपति का उपयोग आने वाले सभी सामान म्युजियम में मौजूद हैं। यहां तक की कपड़े से लेकर उनके वाहन भी म्युजियम में सुरक्षित हैं और उन्हें देखकर सभी वर्ग के लोग रोमांचित होते हैं।
राष्ट्रपति से मिलने वाले छात्रों में श्रेया अग्रवाल कक्षा 7वीं, रम्या बरेठ कक्षा 7वीं, रोहन गिड्डे कक्षा 6वीं, आविक सिंह कक्षा 2री शामिल हैं। बच्चों के साथ विद्यालय के डायरेक्टर अमर नारायण सिंह एवं प्राचार्य एसएन जेम्स भी साथ में गए थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page