NOW HINDUSTAN. कोरबा अपनी मांगों को लेकर नगर निगम में काम करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारी मंगलवार को तानसेन चौक पर एकत्र हुए और अपनी मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने सुबह से शाम तक धरना प्रदर्शन किया। निगम प्रशासन से सीधे भुगतान की मांग की । कर्मचारियों का कहना है कि उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती । आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ का गठन किया है। इसी महासंघ के बैनर तले मंगलवार को नगरी निकायों में काम करने वाले कर्मचारी तानसेन चौक पर एकत्रित हुए कर्मचारियों ने चौक के बाजू में तंबू लगाया और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से जो सुविधा उन्हें महिया कराई जा रही है उसे लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है । ठेकेदार प्लेसमेंट कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं । उन्हें सामाजिक सुरक्षा से भी वंचित किया जा रहा है । प्लेसमेंट कर्मचारियों ने बताया कि नगर निगम के सभी कार्यों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्लेसमेंट कर्मचारियों से निगम हर तरह का कार्य लेता है लेकिन जितना कार्य कराया जा रहा है उतना वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है और ठेकेदार इसका शोषण कर रहे है ।
कर्मचारियों ने बताया कि इनका यह आंदोलन आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा । महासंघ ने बुधवार से नगरी निकाय क्षेत्र में दी जाने वाली इमरजेंसी सेवाओं को भी बाधित करने की चेतावनी दी इसमें पानी की आपूर्ति सबसे बड़ा है । कर्मचारियों ने बताया कि प्लेसमेंट कर्मी नगर निगम के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करते हैं इसकी सप्लाई में भी महत्वपूर्ण भूमिका है जगह-जगह पाइप के वॉल को खोलने और बंद करने के कार्य इनके द्वारा किया जाता है। इनके अलावा कई लोग विभाग की गाड़ी चलाते हैं और कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर कर पद पर भी कार्य करते हैं।
संघ और निगम आयुक्त के मध्य वार्तालाप के बाद प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है उनका कहना है कि निगम आयुक्त ने उनकी मांगों को सुना है और जल्दी निराकरण का आश्वासन दिया है जिसके बाद उनका आंदोलन समाप्त हो गया है वहीं निगम आयुक्त ने भी कहा कि जल्द ही कर्मचारियों की मांगों पर विचार करते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा ।