NOW HINDUSTAN. Korba. रविशंकर शुक्ला नगर दुर्गा पूजा प्रांगण में वर्षों के अथक प्रयासों के बाद बहुप्रतीक्षित रसोई कक्ष का निर्माण अब वास्तविकता में बदलने जा रहा है। इस ऐतिहासिक पहल के तहत, रसोई कक्ष के निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन 21 नवंबर शाम 4 बजे होगा। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्य और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भूमि पूजन करेंगे।
रविशंकर शुक्ल नगर वासियों द्वारा दशकों से क्षेत्र में सामुदायिक आयोजनों के लिए रसोई कक्ष की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। पूजा प्रांगण में हर साल आयोजित होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्तों के लिए प्रसाद और भोजन तैयार करने में मुश्किलें आती थीं। अब इस नई सुविधा के निर्माण से न केवल इन समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र में सामुदायिक गतिविधियों को और अधिक सुचारू रूप से आयोजित किया जा सकेगा।
भूमि पूजन समारोह के आयोजन में वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद अब्दुल रहमान (पूर्व में वार्ड क्र. 23) और रविशंकर नगर वासियों ने प्रमुख भूमिका निभाई है।