कोरबा Now Hindustan पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दिपक त्रिपाठी कोरबा के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, कोयला पर कार्यवाही करने निर्देश पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 03/11/2022 को मुखबीर से सूचना मिला की भिलाई खुर्द कोरबा तरफ से एक पीकप वाहन कमांक सीजी 12 बी0ए0 4316 में चोरी का कोयला भरकर ले जाने वाले है की मुखबीर सूचना पर तत्काल उरगा पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी किया गया जो कुदुरमाल हसदेव पुल के पास उक्त वाहन को पीछाकर पकडे जिसे चेक करने पर पीकप वाहन में 30 बोरी अवैध कोयला भरा हुआ था जिसके संबंध में वाहन चालक तुषार कुमार बरेठ को कोयला के संबंध में दस्तावेज पेश करने बताये जो कोयला के संबंध में कोई भी दस्तावेज पेश नही किया जो आरोपी तुषार कुमार बरेठ से एक पीकप वाहन क्रमांक सीजी 12 बी0ए0 4316 में भरा 30बोरी अवैध कोयला वजनी ढेड टन कीमती 10500 रुपये पीकप वाहन कीमती 500000 रुपये, कुल जुमला कीमती 510500 रूपये जप्त कर धारा सदर 41 (14) जाफौ / 379 भादवि के तहत आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड लेकर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, उनि आनंद राम साहु, आरक्षक राजकुमार साहु निलेश दिनकर यादराम बघेल . कमल सिंह कवर की भूमिका रही।