हसदेव बांगो परियोजना के लिए सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN.  कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जनहित से जुड़े मामलों में अपनी अनुपस्थिति में प्रतिनिधित्व के लिए फरियाद अली रिजवी को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जारी आदेश में बताया गया कि फरियाद अली रिजवी, पिता हाजी मसरू हुसैन, निवासी एचआईजी 08 नेहरू नगर, कोरबा, को हसदेव बांगो (जल संसाधन विभाग), जिला कोरबा हेतु सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

सांसद श्रीमती महंत ने कलेक्टर कोरबा को संबोधित पत्र में निर्देश दिया है कि जनहित से जुड़े मामलों में श्री रिजवी को अवगत कराया जाए और आवश्यक बैठकों की सूचना भी प्रदान की जाए।

प्रतिलिपि मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता सहित संबंधित जल संसाधन अधिकारियों को भेजी गई है, ताकि श्री रिजवी को समुचित जानकारी और सहयोग प्राप्त हो सके।

Share this Article