कुसमुंडा कोयला खदान में हुआ हादसा-पलटा टिपर…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना अंतर्गत अब एसईसीएल गेवरा के बाद कुसमुंडा खदान में हादसा सामने आया है।
जानकारी के अनुसार हॉल रोड पर कुसमुंडा खदान के कैंटीन के पास एक निजी कंपनी का टिपर अनियंत्रित हो गया। इसके बाद हॉल रोड किनारे पानी निकासी के रास्ते पर जाकर पलट गया। इस हादसे में चालक को मामूली चोटे आने की जानकारी सामने आई है।
बीते 9 मई को भी गेवरा खदान में हॉल रोड पर डंपर अनियंत्रित होने के बाद किनारे की बर्म को तोड़ते हुए सम्प एरिया में जा घुसा था। घटना में डंपर ऑपरेटर सकुशल बाहर निकल आने से बड़ा हादसा टल गया था।

इस बार एसईसीएल कुसमुंडा खदान में टिपर पलटने की घटना सामने आई है। बताया गया कि एक निजी कंपनी का टिपर कुसमुंडा खदान के कोल फेस से कोयले के परिवहन में जुटा था। टिपर वाहन से कोयले को बंकर, स्टॉक तक पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान हॉल रोड पर टिपर अनियंत्रित होकर पानी निकासी के रास्ते पर पलट गया। वाहन के पीछे के पहिए भी निकलकर अलग हो गए।

Share this Article