NOW HINDUSTAN. Korba. स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अन्वेषण शिविर, कुसमुंडा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला, करमंदी, जिला : कोरबा, में स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में शिविर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए।
इस अभियान में विद्यालय परिवार से प्राचार्य , अध्यापक और विद्यार्थी ने भी अपनी सहभागिता निभाई। शिविर प्रभारी देवतनु बनर्जी द्वारा वहां उपस्थित लोगों से अपने आसपास सफाई रखने का अनुरोध किया गया तथा विस्तार से बताया गया कि स्वच्छ परिवेश एक सभ्य और विकसित समाज के निर्माण में किस प्रकार सहायक होता है।
अभियान के दौरान फिनायल, हैंडवाश , मास्क , ग्लव्स एवं झाड़ू व अन्य स्वच्छता सामग्री का वितरण कुसमुंडा शिविर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएंगे और महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को आत्मसाध करेंगे।
