बुधवारी वीआईपी रोड में धुत युवक ने तेज रफ्तार कार से मचाई तबाही, दो की मौत 5-6 लोग घायल…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. कोरबा गुरुवार रात करीब 10 बजे आईटीआई चौक से बुधवारी बाजार की ओर जाने वाले वीआईपी मार्ग पर एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (क्रमांक CG12 BE 2806) के नशे में धुत चालक ने हिट एंड रन को अंजाम देते हुए तीन मोटरसाइकिल और एक साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जबकि एक मासूम बच्ची हादसे के बाद नाली में गिरी मिली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पहले पथर्रीपारा इंदिरा चौक के पास टीवीएस चैम्प में सवार दो लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ी और फिर एक यामाहा बाइक को चपेट में लिया। चालक का नियंत्रण हटने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जाकर एक साइकिल सवार को भी रौंद गई। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर के आगे एक और बाइक सवार को टक्कर मारी और उसे करीब 100-150 मीटर तक घसीटते हुए ले गई।

हादसे के बाद कार एक खंभे से टकराकर रुकी। कार का एयरबैग खुल गया जिससे चालक तो बच गया, लेकिन उसकी लापरवाही से कई जिंदगियां खतरे में आ गईं। हादसे की तेज आवाज से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

एक बाइक में सवार 6 साल की बच्ची हादसे के बाद लापता हो गई थी, जो करीब आधे घंटे की खोजबीन के बाद स्कूल के पास नाली में मिली।

जिसमे मृतक 1/ मोहमद इजराइल पिता मोह सुलेमान उम्र 75 पता पथरीपारा
2/ छोटेलाला साहनी पिता झुरू लाल साहनी उम्र 37 पता राजीव विहार आईटीआई रामपुर
घायल
1/विशाल बड़ा पिता स्व केशराम बड़ा उम्र 21 पता डिंगापुर इस समय 100 बेड में एडमिट
2/रवि कवर पिता जगत राम कवर उम्र 35 डूमरडीही गांव पूर्व सरपंच का बेटा सीएसईबी सीनियर सिक्योरिटी nkh में है इस वक्त अपोलो बिलासपुर में एडमिट

घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक राहुल यादव (निवासी ढोढ़ीपारा, सीएसईबी कर्मचारी) की जमकर पिटाई कर दी। उसका दाहिना हाथ पहले से ही फ्रैक्चर था और वह नशे की हालत में था। सूचना पर सिविल लाइन व सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आरोपी को भीड़ से निकालकर थाने ले गई।

फिलहाल घायलों के नाम और पते की जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Share this Article