कैलाश अग्रवाल नगरपालिका परिषद के सांसद प्रतिनिधि हुए नियुक्त, कार्यकर्ताओ मे खुशी का माहौल….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. सरायपाली। महासमुंद लोकसभा सांसद रुपकुमारी चौधरी अपने सांसद प्रतिनिधियों की घोषणा की। इस कड़ी में सांसद ने सरायपाली निवासी भाजपा नेता कैलाश चंद्र अग्रवाल को नगर पालिका परिषद हेतू अपना सांसद प्रतिनिधि बनाया है। कैलाश चंद्र अग्रवाल जनहित के मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में इन्हें सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने से लोगों और कार्यकर्ताओं में काफी खुशी देखी जा रही है। ज्ञात हो कि कैलाश चंद्र अग्रवाल वर्तमान मे भाजपा कार्यकारिण सदस्य, पूर्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, सोसायटी सदस्य, पूर्व सरपंच, जनपद सदस्य, सभापति व अन्य पदो पर रहे है।

इस मौके पर कैलाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद रुप कुमारी चौधरी क्षेत्र वासियों के हर सुख दुःख में उनके साथ खड़े रहते हैं, एवं आम नागरिकों के हित में दिन रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपना सांसद प्रतिनिधि बना का जो भरोसा मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुगा। साथ ही साथ सांसद की ओर से जनहित में किए जा रहे कार्यों को घर घर पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा।

इस अवसर पर बधाई देने वाले मे त्रिलोचन पटेल, छतरसिंह नायक, संजय शर्मा, सरला कोसरिया, विपिन उपोवेजा, धनेश नायक, कामता पटेल, भवानी शंकर चौधरी, बिहारी अग्रवाल, चन्द्र कुमार पटेल, गुंजन अग्रवाल, रेशम पटेल, सरस्वती पटेल (नपा अध्यक्ष), लक्ष्मी पटेल(जपं अध्यक्ष), मोगरा किशन पटेल (जिला पंचायतअध्यक्ष) तारकेश्वरी नायक, मीना गुप्ता, दिपक माखिजा, रिंकू उपोवेजा, हरे कृष्ण नायक, प्रकाश पटेल, गंगाराम पटेल, महेन्द्र ठाकुर, श्रवण पटेल, धर्मेंद्र चौधरी, प्रमोद सागर, स्वर्ण सिंह सलूजा, विदित धनानिया के साथ ही प्रखर अग्रवाल ने बधाई एवं शुभकामना दी।

Share this Article