जंगल में चालक को उतारकर वाहन ले हुए फरार, कोरबा आने बुक की थी कार …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा-चांपा मार्ग अंतर्गत उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली के पास चाकू और बंदूक की नोक पर कार चालक का अपहरण कर लूटपाट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कथित आरोपियों की सारी करतूत टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार चांपा निवासी की स्विफ्ट डिजायर कार को टैक्सी स्टैंड चांपा से चार लोगों ने कोरबा आने बुक कराया। आधे रास्ते में ग्राम बरपाली के पास उल्टी करने के बहाने गाड़ी रुकवाई। इसके बाद चारों लोगों ने कार चालक के गले पर चाकू रख बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और मोबाइल लूटकर जंगल में चालक को छोड़कर स्विफ्ट डिजायर को लेकर अंबिकापुर की ओर भाग निकले। चालक ने थाने पहुंचकर पूरी आपबीती बताई।

इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कप मच गया है। कथित आरोपियों की सारी करतूत टोल नाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने बताया कि बांगो थाना क्षेत्र के जंगल में गाड़ी से उसे उतारकर चारों कार और मोबाइल को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Share this Article