खुन से लथपथ मिली लाश का हुआ खुलासा-हत्या के कथित चार आरोपी हिरासत में…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. बिगत दिनों दो नंबर बस्ती सब स्टेशन मोगरा मैदान में एक अज्ञात व्यक्ति की लहूलुहान शव मिला था। मृतक की पहचान अश्वनी पाठक लगभग 38 वर्ष के रूप में की गयी थी, जो अयोध्या पूरी जेलगांव थाना दर्री निवासी था।
खून से लथपथ शव की सूचना पर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी और उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर आगे की कार्यवाही शुरू की, मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया। बारीकी से जांच करने के बाद शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिन ठाकुर के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक विमल पाठक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की गई, घटनास्थल पर कुछ खास सुराग न मिलने की स्थिति में मामला पेचीदा लग रहा था फिर टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया, जिसके बाद उसी के आधार पर संदेहजनक व्यक्तियों से पूछताछ कर आगे बढ़े, पूछताछ के दौरान एक के बाद एक नया राज सामने आ रहा था पर पुलिस ने कोई जल्दबाजी नहीं की। कॉल डिटेल और लोकेशन मिलने के आधार पर संदेह एक महिला पर गया, जो वर्तमान में दूसरी बीवी के रूप में मृतक के साथ रह रही थी। उससे पूछताछ शुरू की, फिर उसने एक के बाद एक राज बताना शुरू किया जिसमें दो लोगों के नाम सामने आए।

कड़ाई से पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि मृतक पिंटू पाठक की हत्या की योजना महिला ने ही बनाई और हत्या करने के लिए दो व्यक्ति की मदद ली, जबकि ये दोनों मृतक के सबसे करीबी दोस्त थे, इन्होंने उसको धोखे से बांकीमोंगरा सब स्टेशन के सामने मैदान में बुलाया और आते ही बेरहमी से चाकू से वार कर के हत्या कर दी।

कोरबा पुलिस की सूझबूझ और संयुक्त प्रयासों से इस अंधे कत्ल की गुत्थी 48 घंटे में ही सुलझा दी, विशेष टीम में बांकीमोंगरा थाना प्रभारी चमन सिन्हा, दर्री थाना प्रभारी ललित चंद्रा, साइबर सेल एवं तकनीकी विश्लेषण टीम शामिल रह अपना अहम योगदान दिया।

Share this Article