बाँकी मोंगरा नगर पालिका के विपक्षी पार्षदों ने किया उपमुख्यमंत्री से सौजन्य भेट …..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

क्षेत्र के विकास के लिए फंड,कर्मचारी देने एव विपक्षी दल के समस्त पार्षदों के वार्डो में विकास कार्यों की सूची सौपी

अरुण साव ने कहा की पूर्ण करने का दिया आश्वासन…!

NOW HINDUSTAN. Korba. बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद के गजरा के विद्यालय में भूमिपूजन के कार्यक्रम में आय छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व एव पार्षद तेजप्रताप सिंह की उपस्थिति में बाँकी मोंगरा के विपक्ष के पार्षदों एव स्वयं के वार्ड में विकास कार्यों की माँग को लेकर पत्र सौपा एव कहा की जहां बाँकी मोंगरा के विकास की बात आयेगी वहाँ पूरा विपक्ष सत्तापक्ष के साथ रहेगा और बाँकी मोंगरा के विकास के लिये ज़्यादा से ज़्यादा राशि प्रदान की जाये एव कर्मचारी भी भेजे जाये ताकि कार्य उचित रूप से चल सके…!

इस अवसर पर प्रमुखरूप से परमानंद सिंह,संजय आज़ाद,पार्षद नवीन कुकरेजा,राजकुमार मिश्रा,राकेश अग्रवाल,पवन गुप्ता,बंशी कुमार,संदीप दहरिया,ओम प्रकाश ,इंद्रजीत बींझ्वार,नंदलाल,अंशु, और अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे….!

Share this Article