केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में किया गया छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण-उत्तम स्वास्थ्य हेतु दिए गए सुझाव…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिला केंद्रीय विद्यालय क्रमांक, एनटीपीसी में छात्रों की सेहत संवारने के उद्देश्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर का प्रथम चरण पूर्ण किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए विद्यार्थियों को उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रतिदिन व्यायाम करने, पोषक आहार लेने जैसे अनेक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक सुझाव भी दिए गए। विद्यालय में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण का प्रथम चरण संपन्न हुआ। जिसमे डा. हेमंत पटेल (मेडिकल ऑफिसर आयुष), डा. प्राची उपाध्याय (मेडिकल ऑफिसर आयुष) व ज्योति जाल ( एएनएम) चिरायु फाउंडेशन कटघोरा ने सभी कक्षाओं के छात्रों का स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किया। छात्रों के दांत, आंख, पेट आदि की जांच की गई। उन्होंने पौष्टिक भोजन खाने के लिए छात्रों को जागरूक किया व अपने शरीर को नियमित रूप से साफ-सुथरा रखने की आदतों को अपनाने की सलाह दी। छात्रों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए अनेक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सुझाव भी जरूरत अनुसार दिए गए। छात्रों को रोज योग और व्यायाम करने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस.के. साहू ने विद्यालय में आए चिकित्सकों की टीम का स्वागत पुष्प गुच्छ दे किया। भविष्य में भी छात्रों के हित के लिए उन्हें सेवा देते रहने के लिए आग्रह किया। रूबीना खातून (स्टाफ नर्स) ने इस जांच की व्यवस्था सुचारू रूप से वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना खरे, मनीष तिवारी, मेरी पी. मिंज की देखरेख में पूरी की। तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण के अंत में टीम को धन्यवाद दिया गया।

Share this Article