कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल में बनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  जेल मैन्युअल के अंतर्गत इस बार यहां के जिला जेल और कटघोरा के उप जेल में रक्षाबंधन पर्व कड़ी सुरक्षा के बीच शांति से संपन्न हुआ। हाल में हुई घटना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मौके पर की गई थी ताकि किसी प्रकार की अनहोनी का सामना फिर ना करना पड़े।

- Advertisement -

प्रशासन के द्वारा विभिन्न त्यौहार उनके परिजनों को दी जाती है, ताकि उनके द्वारा खुशियों को साझा किया जा सके और दर्द कम हो सके। जेल में व्यवस्थाएं की गई। मौके पर महिला/पुरुष बंदियों से मिलने के लिए उनके परिजन पहुंचे। जरूरी औपचारिकता की पूर्ति करने के साथ राखी बांधी गई और मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान भावनाओं का ज्वार उमड़ते देखा गया।

प्रबंधन ने बंदियों को संकल्प दिलाया कि वे अपने व्यवहार को सही करेंगे और यहां से मुक्त होने के बाद जीवन को सही दिशा देने का काम करेंगे ताकि शेष भविष्य बेहतर हो सके। उन्हें यह भी कहा गया कि अलग-अलग कारण से लोग कई प्रकार के अपराध कर बैठे हैं और बाद में इसके लिए लंबे समय तक पछतावा होता है। इसलिए जरूरत इस बात की है की परिस्थितियों के साथ समन्वय बनाया जाए और फालतू की चीजों की तरफ से ध्यान को हटाया जाए।

Share this Article