NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिला पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 18965 नग प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ 08 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 511/2025 धारा 21 (बी) एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोरबा से 06 कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया और 4845 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं जप्त कीं। इसके अलावा, पुलिस ने वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 14048 नग प्रतिबंधित नशीली दवाएं जप्त कीं।
आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं। पुलिस लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्यवाही से नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों में डर पैदा होगा।
नशे के अवैध कारोबार पर श्री तिवारी ने साफतौर पर कहा है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी। इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम की इस कार्यवाही से नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।