
- Advertisement -
NOW HINDUSTAN. Korba. बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित किए जाने हेतु तथा “बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, बालिका सुरक्षा माह अभियान के तहत राज्य से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बालक कल्याण समिति जिला कोरबा अजीत वसंत के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कोरबा (छ.ग.) श्रीमती रेणु प्रकाश एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गजेन्द्र देव सिंह सर के मार्गदर्शन में दिनांक 23.08.25 को जिला कोरबा अंतर्गत आने वाले पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रूमगरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जहां छात्र छात्राओं सहित सभी संबंधितों को
*बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं,*
*बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान*
*किशोर न्याय अधिनियम*
*बालश्रम अधिनियम*
*एक युद्ध नशे की विरुद्ध*
*चाइल्ड हेल्प लाइन 1098*
*सायबर अपराध*
*यातायत सुरक्षा*
*विभागीय सेवाओं व योजनाओं*

इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई । साथ ही नवा बिहान, घरेलू हिंसा पर जानकारी दी गई । जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मिशन शक्ति तथा यातायात, पुलिस विभाग के पदाधिकारियों, एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन के जिला समन्वयक विजय प्रताप,नीति आयोग सहयोगी तथा क्षेत्र में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थानों के द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया।
इस मौके *बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं,*बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान* हेतु उपस्थित समस्त लोगों को शपथ दिलाया गया।