NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा-पश्चिम हरदीबाजार थाना कोरबा ने अपराध क्रमांक 145/2025 के तहत दर्ज एक हिंसक हमले और हत्या के प्रयास के मामले में तीन कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को लगभग 6:00 बजे प्रार्थी के भाई पर उनके घर के पास ही आरोपियों के एक समूह ने नशे की हालत में धावा बोल दिया। घटना का कारण कथित आरोपियो द्वारा गली में गाली-गलौज करने पर उन्हें टोकना बताया जा रहा है। इसके बाद उक्त कथित आरोपी ने अपने बेटे भतीजे और अन्य साथियों के साथ लोहे का रॉड, लोहे का पंच और लकड़ी के डंडे से उसपर जानलेवा हमला किया। हमले में पीड़ित के बाएं हाथ और दाएं पैर में फ्रैक्चर सहित शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा हैं की वर्तमान में उसका कोरबा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- Advertisement -
मुखबीर सूचना के आधार पर 23 अगस्त को सभी तीनों कथित फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। हमले में इस्तेमाल किए गए सभी हथियार (लोहे का रॉड, लोहे का पंच, लकड़ी का डंडा) जब्त कर लिए गए हैं। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।