ग्राम भड़हा ( रेहला) में दो दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का आयोजन……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. ग्राम पंचायत भड़हा में स्थित प्रौद्योगिकी ग्राम केंद्र में दो दिवसीय मशरूम उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण संपन्न किया गया । उक्त प्रशिक्षण का आयोजन कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा के द्वारा किया गया एवं छत्तीसगढ़ तकनीकी प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा वित्त पोषित किया गया है। प्रशिक्षण आयोजन हेतु तकनीकी मार्गदर्शन इंजीनियरिंग एस के साव संचालक वैज्ञानिक एवं डॉ महेंद्र कुमार चंद्रवंशी वैज्ञानिक डी छ ग़ तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर का रहा है।

- Advertisement -

कार्यक्रम में अध्यक्षता ग्राम भड़हा के युवा नौजवान एवं सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार डहरिया द्वारा किया गया, जिसमें सर्वप्रथम माता लक्ष्मी जी का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया एवं अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्तमान में मशरूम भोजन के रूप में तो उपयोगी है ही साथ ही उत्पादन अधिक मात्रा में कर सालाना आमदनी लाख रुपए से अधिक अर्जित किया जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में अर्जुन सांवले उपस्थित रहे जिनके द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण पूरी तन मयता से दी गई जिसमें प्रथम दिवस मशरूम संबंधी सैद्धांतिक विषय पर जानकारी दी गई तत्पश्चात द्वितीय पाली में मशरूम कैसे उगाया जाता है उसे प्रयोग के माध्यम से समझाया गया और मशरूम पर कितना लागत आता है कैसे बनाया जाता है इस विधि को प्रथम दिवस बताया गया तत्पश्चात द्वितीय दिवस को सैद्धांतिक रूप से बताते हुए एक बार मशरूम उत्पादन तकनीक का पुनर पाठन किया गया तथा द्वितीय पाली में मशरूम को सुखाई करके पैकिंग किया जाता है एवं कितने समय में उत्पादन मिल सकता है इसका प्रयोग प्रदर्शन कर किसानों को बताया गया सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक परिचर्चा के दौरान विशेष कर महिला किसान बहनों के द्वारा मशरूम उत्पादन पर जितनी भी शंकाएं व्यक्त की गई थी उनका समाधान तत्काल प्राप्त किया गया ।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ के तौर पर डॉ गौतम प्रसाद भास्कर प्राध्यापक एवं डॉ दुष्यंत कुमार कौशिक कीट वैज्ञानिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल आयोजन कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ रोशन भारद्वाज मुख्य अन्वेषक परियोजना के द्वारा किया गया जिनका सहयोग डॉ आशीष केरकेट्टा, डॉ चंद्रेश धुर्वे, योगेंद्र सिंह एवं कमल वर्मा केयर टेकर प्रौद्योगिकी ग्राम केंद्र भड़हा का रहा है।प्रशिक्षण में सौ से अधिक संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया तथा भविष्य में मशरूम उत्पादन करने की इच्छा भी व्यक्त की है । कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अहीरे विकासखंड मस्तूरी द्वारा विभागीय योजना की जानकारी दी गई। अंत में उद्यानिकी एवं वानिकी विभाग बिलासपुर के अधीन उद्यान रोपनी वेद परसाद मस्तूरी के अधिक्षक निशा चंदेल एवं सहयोगी व्यास कुर्रे के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत निःशुल्क फलदार एवं छाया दार पौधों के साथ सब्जी बीज लौकी एवं भिंडी आदि का वितरण किया गया।

Share this Article