NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा-पश्चिम में भी त्यौहारों के मद्देनजर कुसमुण्डा थाना में थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी के द्वारा डीजे ऑपरेटरो और गणेश उत्सव समिति की एक बैठक आहूत कर व्यवस्था संबधी निर्देश जारी किये गए।
इस कड़ी में डीजे संचालको को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि बिना अनुमति के और गाड़ियों मे चढ़ा कर कोई भी डीजे नही चलाएंगे साथ ही उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग वर्जित किया गया है। अगर कोई भी डीजे संचालक तय सीमा के बाद डीजे बजाते मिलेंगे तो सख्त कार्यवाही होगी और भारी जुर्माना के साथ राजसात की कार्यवाही भी हो सकती है। बाहर से लाकर डीजे बजाने पर तत्काल डीजे जप्त किया जायेगा।
- Advertisement -
इसी तरह गणेश पूजा उत्सव समिति के लोगो को समझाईस दी गयी कि बड़े गणेश पंडाल मे यथा सम्भव सीसीटीवी कैमरा लगाएं तथा रात्रि मे पंडाल मे वैलेंटियर सुलाने के संबंध मे बताया गया। सुरक्षा के सभी मानको का ध्यान रखने कहा गया है। थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की क्षेत्र मे लगातार पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बनाया जायेगा और असामाजिक तत्वों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। बैठक में सर्वमंगला सहायता केन्द्र प्रभारी एएसआई विभव तिवारी भी उपस्थित थे।