NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात अनवरत जारी है। डिविजन के पसान रेंज में जहां 10 हाथी जल्के पहुंच गए हैं वहीं केंदई रेंज के साल्हीपहाड़ में अभी भी 32 हाथी डटे हुए हैं। जल्के पहुंचे हाथियों ने रात्रि में उत्पात मचाते हुए ग्राम सीपतपारा पिपरिया में नागेंद्र सिंह, तिलकधारी नामक ग्रामीण के घर को निशाना बनाते हुए उसे ढहा दिया। वहीं ग्राम में वन विभाग द्वारा फेंसिंग कराए गए खंभों को तोडऩे के साथ 6 किसानों की खेतों में प्रवेश कर धान फसल को चट कर दिया।
- Advertisement -
प्रभावित किसानों को जब इसकी जानकारी लगी जब वे अपने खेतों में पहुंचे तो लहलहाती फसल के बजाय उसे रौंदा हुआ तथा पूरी तरह तहस-नहस पाया। इसकी तत्काल सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर उसके अधिकारी व कर्मचार मौके पर पहुंचकर हाथियों द्वारा किए गए नुकसानी का आंकलन करने में जुट गए हैं। इस बीच 32 हाथी केंदई रेंज के साल्हीपहाड़ में लगातार डटे हुए हैं। हाथियों का दल दिन भर पहाड़ में विश्राम करता है और शाम होते ही पहाड़ से नीचे उतरकर जूनापारा व दर्रीपारा गांव के निकट पहुंचकर वहां ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों में लगाए गए धान की फसल को चट करने तथा उसे रौंदने के बाद वापस पहाड़ में चढ़ जाते हैं। यह सिलसिला विगत कई दिनों से जारी है जिससे ग्रामीण काफी हलाकान हैं। उनके द्वारा अपने फसल व जानमाल की सुरक्षा की गुहार वन विभाग तथा जिला प्रशासन से लगाई जा रही हैं।