सते सुदर्शन डोमार समाज कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, 10 सदस्यों ने किया रक्तदान……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा। सते सुदर्शन डोमार समाज कल्याण समिति, कोरबा द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2025 को एक विशेष रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाज सेवा और मानव कल्याण की भावना को समर्पित था।

- Advertisement -

इस पुनीत कार्य में समाज के कुल 10 सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज का गौरव बढ़ाया। इन सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं –

राजा हथठेल

तरुण जनवार

मुकुल बेला

सेजय बक्सेल

जितेन्द्र हथठेल

दीपक चौहान

वीरू बाल्मिकी

राजेन्द्र

उमेश महता

इन सभी सदस्यों ने अपने अमूल्य रक्त का दान कर समाज में मानवता, सेवा और समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। समिति की ओर से इन सभी रक्तदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

समिति ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक सोच, सहयोग की भावना और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा मिलता है। समिति ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई है।

यह आयोजन समाज के लिए एक प्रेरणा बन गया है और आने वाले दिनों में अधिक से अधिक लोगों को इस तरह के पुण्य कार्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।

Share this Article