गेवरा खदान से कोयला चोरी करने के आठ कथित आरोपी को सीआईएसएफ ने किया गिरफ्तार…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेगा माइंस गेवरा में कोयला चोरी के आरोप में सीआईएसएफ ने एंबुस लगाकर कथित चोर गिरोह के 8 सदस्यों को दबोचा। उनके कब्जे से कोयला के अलावा खनन में उपयोग सामान और चार साइकिलें जब्त की गयी हैं। माना जा रहा है कि व्यापक पैमाने पर यह काम चल रहा है और इसमें कोई बड़ा गिरोह संलिप्त है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 7.20 बजे सीआईएसएफ ने गेवरा माइंस के भटुरा एरिया भिलाईबाजार के नजदीक इस कार्यवाही को अंजाम दिया। उसके पास लगातार इस तरह की सूचनाएं आ रही थी कि इस क्षेत्र में कोयला चोरों के द्वारा गतिविधियां संचालित की जा रही है और प्रतिदिन कोयला को पार किया जा रहा है। सूचनाओं में कहा गया था कि अलग-अलग हिस्सों में लोगों का समूह कोयला चोरी करने के साथ उसे साइकिल से आसपास के क्षेत्र में परिवहन करते हुए बड़े गिरोह को खपा देता है। इस व्यवस्था से प्रबंधन को नुकसान हो रहा है। सीआईएसएफ ने सूचनाओं की पुष्टि करने के साथ संबंधित क्षेत्र में एंबुस लगाया और 8 लोगों को पकड़ लिया जो चोरी का कोयला यहां से ले जा रहे थे।सीआईएसएफ की ओर से बताया गया कि पकड़े गए लोगों के कब्जे से सैकड़ों किलो कोयला से भरी बोरियां, दो नग खोदाई करने वाली गैती, 4 साइकिल और अन्य सामान जब्त हुए हैं।

पूछताछ में संबंधित लोगों ने बताया कि वे लंबे अरसे से इस काम को करते आ रहे थे और पहली बार सीआईएसएफ के कब्जे में चढ़े हैं। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप से घरेलू जरूरत के लिए कोयला का उपयोग किया जाता रहा है जबकि दूसरी मात्रा को दूसरे लोगों के हवाले कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बहुत सारे लोग इस काम में लगे हुए हैं और यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। सीआईएसएफ ने इस मामले में पकड़े गए लोगों और सामान को दीपका पुलिस के हवाले किया है। अगली कार्यवाही पुलिस की ओर से की जानी है।

Share this Article