NOW HINDUSTAN. Korba. कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया के 25 चिकित्सालय अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (एसएचए) के अधीन आ गए हैं। इन चिकित्सालयो में मरीजों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
इन अस्पतालों को पब्लिक-जीओआई अस्पताल की नई श्रेणी में रखा जाएगा। राज्य के हेल्थ बेनिफिट पैकेज और नियमों के अनुसार प्रोत्साहन और सेवाएं मिलेंगी। कोयला मंत्रालय के अलावा श्रम और रोजगार मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, गृह मंत्रालय, खान मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, रेल मंत्रालय, शिपिंग मंत्रालय के अस्पताल भी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को सौंपे गए हैं।
- Advertisement -
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोल इंडिया के कई चिकित्सालय संचालित हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ रिजनल चिकित्सालय, एसईसीएल चरचा, कोरिया रिजनल चिकित्सालय, एसईसीएल कुरासिया शामिल हैं। इन चिकित्सालयो में अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
इसके अंतर्गत रिजनल चिकित्सालय, एसईसीएल चरचा, कोरिया रिजनल चिकित्सालय, एसईसीएल कुरासिया, कोरिया सेंट्रल चिकित्सालय, एसईसीएल मनेन्द्रगढ़ सेंट्रल चिकित्सालय, एसईसीएल बिलासपुर सेंट्रल चिकित्सालय, एसईसीएल बिश्रामपुर, मेन चिकित्सालय, एसईसीएल कोरबा बांकी चिकित्सालय, एसईसीएल, कोरबा नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, एसईसीएल गेवरा, कोरबा रिजनल चिकित्सालय, एसईसीएल कोतमा कॉलरी, अनूपपुर आदि हैं।