टी.पी. नगर से चोरी हुआ ट्रेलर वाहन का डाला किया गया बरामद…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   कोरबा अंचल थाना में 28 जुलाई को प्रार्थी अजय कुमार अग्रवाल पिता बसंत लाल अग्रवाल उम्र 49 साल सकीं सीतामणी कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया है कि, वह परिवहन का व्यवसाय करता हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीई 3294 परिवहन कार्यालय में प्रार्थी के नाम पर पंजीकृत है तथा उक्त वाहन को वाहन चालक केसर अंसारी विगत 02 वर्षों से चला रहा है। 28 जुलाई को केसर अंसारी ने दोपहर लगभग 04:00 बजे फोन कर बताया कि 25 जुलाई को सायं 06:30 बजे वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीई 3294 के डाला को टी.पी. नगर गुरुद्वारा के पास खड़ी कर इंजन को बनवाने के लिये आईसर वर्कशॉप टी.पी. नगर में बनने हेतु दिया था। 27 जुलाई को रात्रि करीब 09:00 बजे वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीई 3294 के डाला को टी.पी. नगर गुरुद्वारा के पास जाकर देखा, जो खड़ी थी, किन्तु अभी उक्त का डाला नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।

- Advertisement -

घटना की सूचना पाकर टी.पी. नगर आकर देखा तो इसका वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीई 3294 के डाला कीमती 23,00,000/- (तेइस लाख रुपये मात्र) को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी जिला कोरबा में अपराध कमांक 455/2025 धारा 303 (2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा नितीश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाईन रामपुर निरीक्षक प्रमोद डनसेना, चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि. भीमसेन यादव एवं सायबर सेल प्रभारी उ.नि. अजय सोनवानी को त्वरित कार्यवाही कर कथित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालान में चौकी प्रभारी सीएसईबी स.उ.नि. भीमसेन यादव एवं सायबर सेल प्रभारी उ.नि. अजय सोनवानी के द्वारा अपने मातहत स्टाफ के साथ मिलकर घटनास्थल एवं आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया। मुखबीर सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्त्ति मामले का प्रबल संदेही होने पर 25 अगस्त को चौकी प्रभारी सीएसईबी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बलौदाबाजर रायपुर रवाना किया गया तथा उक्त संदिग्ध व्यक्त्ति सकीं ग्राम बारा थाना नवदिहा बाजार जिला पलामू (झारखण्ड) में घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ पर उसके द्वारा 27/28 जुलाई की दरम्यानी रात्रि में टी.पी. नगर कोरबा से प्रार्थी अजय कुमार अग्रवाल के चोरी गए वाहन ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीई 3294 के डाला को अपने ट्रेलर हार्स क्रमांक सीजी 12 ए एक्स 2433 में फंसाकर चोरी करना स्वीकार किया तथा उक्त डाला के रजिस्ट्रेशन नंबर एवं चेचिस नंबर को मिटाकर अपने वाहन सीजी 12 ए एक्स 2433 का स्टीकर लगा देना एवं उपयोग करना बताते हुए अपने ट्रेलर हार्स क्रमांक सीजी 12 ए एक्स 2433 तथा चोरी किया डाला बाड़ी कीमत 23 लाख का को विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय कोरबा न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Share this Article