मर्डर केस के कथित आरोपी की तलाश में जुटी पाली पुलिस के छूट रहे पसीने-छुट्टी ले रहे अधिकारी……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   कोरबा जिलान्तर्गत सरायपाली कोल माइंस में हुए सनसनीखेज मर्डर केस का कथित आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बताया जा रहा हैं की वह ड्यूटी से अचानक छुट्टी लेकर फरारी काट रहा है और पुलिस को चकमा देने के लिए जगह-जगह ठिकाना बदल रहा है।
कोल लिफ्टर की संदिग्ध मौत के मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद उस पर हत्या में शामिल होने का आरोप तय हुआ। लेकिन आदेश के 23 दिन बाद भी पाली पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। न्यायालय की सख्ती और जनता की नाराजगी के बावजूद पुलिस की यह नाकामी अब उसकी कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

- Advertisement -

उसको धारा 120B, 34(2), 190, 191, 193, 194 भारतीय दंड संहिता तथा BNS की धारा 23-27 के तहत गिरफ्तार करने का आदेश न्यायालय के द्वारा दिया गया है। न्यायालय ने साफ कहा है कि अब कथित आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार कर पेश किया जाए।

आम लोगों का कहना है कि छोटे-मोटे मामलों में पुलिस चौबीस घंटे में आरोपी को पकड़ लेती है, लेकिन रसूखदारों के सामने उसके हाथ-पैर फूल जाते हैं। उनकी गिरफ्तारी में हो रही ढिलाई अब पाली पुलिस की छवि को दागदार बना रही है और जनता खुलकर नाराजगी जता रही है।

Share this Article