अपर आयुक्त अशोक चौबे ने ग्राम विकास की कार्ययोजना तैयार करने के लिए ग्रामीणों से की चर्चा…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   बीआरएलएफ एवं महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों के निरीक्षण हेतु कोरबा जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए अशोक चौबे अपर आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, नवा रायपुर ने पाली ब्लॉक के कर्मदक्ष के कार्यों के क्षेत्र का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदान रायपुर के इंटीग्रेटर कुन्तल मुखर्जी, एसपीएमयू टीम लीडर नलिनी कांत, रीजनल कोऑर्डिनेटर सुश्री रश्मि रानी, जिला एपीओ मनरेगा संदीप डिक्सेना तथा कर्मदक्ष के प्रोग्राम डायरेक्टर दीप नारायण बनर्जी उपस्थित रहे।
दौरे के दौरान टीम ने आजीविका संवर्धन की पहल का अवलोकन किया, विशेषकर बकरी पालन इकाई का उन्होंने अवलोकन किया। बकरी केन्द्र का भ्रमण कर अपर आयुक्त ने जाना कि किस प्रकार प्रशिक्षित पशु सखियों के माध्यम से बकरी पालकों को सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा पशु चिकित्सा विभाग और बाजार तंत्र से जोड़कर मूल्य श्रृंखला को सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

- Advertisement -

ग्राम सोनसरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर श्री चौबे ने आवश्यक निर्देश दिए। वहीं ग्राम बहेराभाठा में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत उन्नत बकरी प्रबंधन पद्धतियों का अवलोकन किया। इन पद्धतियों से ग्रामीण परिवारों की आजीविका गतिविधियों में निरंतर विस्तार हो रहा है और आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।

श्री चौबे ने समुदाय के साथ संवाद करते हुए डीपीआर, (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट)की तैयारी और कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने हाई इंपैक्ट मेगा वाटरशेड प्रोजेक्ट फ्रेमवर्क के अंतर्गत तैयार नक्शों एवं परिसंपत्ति सृजन की प्रगति का भी जायजा लिया। अपर आयुक्त ने कर्मदक्ष एवं ब्लॉक स्तरीय मनरेगा टीम को आजीविका गतिविधियों को और अधिक मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सतत आजीविका संवर्धन से ही ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति को स्थायित्व और मजबूती प्रदान की जा सकती है।

Share this Article