एनटीपीसी कोरबा ने धनरास और जमनीपाली स्कूलों के छात्रों के लिए स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  एनटीपीसी कोरबा की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत आसपास के गांवों के स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में CSR, एनटीपीसी कोरबा ने स्वच्छता पुकारे फाउंडेशन के सहयोग से धनरास और जमनीपाली स्कूल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

- Advertisement -

यह कार्यक्रम मंगलवार को CSR, एनटीपीसी कोरबा और स्वच्छता पुकारे फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को स्वच्छता, व्यक्तिगत साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस जागरूकता को मजबूत करने के लिए विद्यालयों में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी वाल पेंटिंग भी की गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और संदेशात्मक चित्रों के माध्यम से स्वच्छ भारत, स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ समाज जैसे विषयों पर सुंदर चित्र बनाए| प्रतियोगिता में विजेताओं को उनके रचनात्मक और अर्थपूर्ण चित्रों के लिए पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावा, बच्चों ने एक रैली भी निकाली, जिसमें उन्होंने रंग-बिरंगे पोस्टर लेकर स्वच्छता और स्वस्थ पर्यावरण के महत्व पर समुदाय को जागरूक किया।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं और एक स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देते हैं।

Share this Article