NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा-पश्चिम के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती धरमपुर में एक ठेका कर्मी लाइनमेन सतीश अग्रवाल नामक व्यक्ति की सुबह मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि लाइनमेन सतीश अग्रवाल चलती हुई लाइन में तार ठीक करने चढ़ा हुआ था, इसी दौरान वह विद्युत की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा कर जांच में जुट गई हैं।
कुसमुंडा में बिजली लाइन की चपेट में आने से लाइनमेन की हुई मृत्यु-पुलिस विवेचना जारी…….