दीपका नगर पालिका के इंजीनियर पर लगा घोटाले का आरोप.शपथ पत्र देकर की कार्यवाही की मांग ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  दीपका नगर पालिका के इंजीनियर पर लगा घोटाले का आरोपनगर पालिका परिषद दीपका में मंच निर्माण, नाली एवं सांस्कृतिक मंच सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए दीपका निवासी संतोष कुमार गुप्ता ने एसडीएम को शपथ पत्र देकर शिकायत  दर्ज कराई है। नगर पालिका इंजीनियर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कई वार्डों में घटिया निर्माण कार्य कराए हैं और जेम पोर्टल के माध्यम से करोड़ों रुपए की खरीद-फरोख्त में भी अनियमितता बरती है।

- Advertisement -

नगर पालिका परिषद दीपिका में पदस्थ अभियंता सुश्री प्रियदर्शनी सोनी के प्रभार में हुए निर्माण कार्य में व्यापक अनियमित तथा बरति गई है इस संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार नगर पालिका परिषद दीपिका के स्कूल मैदान में निर्मित सांस्कृतिक मंच में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है चौंकाने बाली बात यह है कि उक्त मंच का निर्माण पूर्व में हुआ था और उसके मरम्तीकरण कार्य के तहत लाखों रुपए का भ्रष्टाचार कर दिया गया जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार उक्त सांस्कृतिक मंच के मरम्मती करण पर लगभग 9 लाख रुपए का भुगतान किया गया है जबकि 13 लख रुपए का टेंडर हुआ था इस कार्य की जांच किजाए तो लाखों रुपए का घोटाला उजागर होगा जानकार सूत्रों ने बताया कि चार लाख रुपए से अधिक का कार्य नहीं है जबकि ₹9 लाख रुपए का भुगतान किया गया है इसी तरह एक सीसी रोड नाली का निर्माण जो कि वार्ड क्रमांक 11 में बनाया गया है उसका टेंडर 10 लाख रुपए का हुआ था उसे कार्य में भी भारी अनियमित बढ़ती गई है और व्यापक स्तर पर गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया है उसकी भी जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचार उजागर होगा

संतोस गुप्ता ने शपथ पत्र में कहा है कि वे पूर्ण रूप से यह जवाब लेता हूं और इसकी शिकायत में स्टांप पेपर में नोटरी युक्त शिकायत कर रहा हूं और यह शिकायत जांच उपरांत सही पाई जाएगी यह मेरा दावा है और अगर मेरी शिकायत पर भ्रष्टाचार और घोटाला उजागर नहीं हुआ तो मुझे दोषी मानते हुए मेरे विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए मुझे सहज स्वीकार होगा

शिकायत की जांच करते हुए अगर भ्रष्टाचार पाया जाता है तो दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही कराई जाए नगर पालिका परिषद दीपिका में जनता की गाड़ी कमाई का हक लूटा जा रहा है और व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जानकारी यह भी मिली है कि इन्हीं सब भ्रष्टाचार को देखते हुए अपना स्थानांतरण स्वयं करने में इंजीनियर लगी हुई है उक्त स्थानांतरण पर रोक लगाकर जांच की जाए और जब तक जांच कंप्लीट नहीं होती है तब तक उक्त अधिकारी को यथावत नगर पालिका दीपिका में रखा जाए

 

Share this Article