श्वेता हॉस्पीटल रिस्दी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने की मांग ,आंदोलन की चेतावनी ……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. एक बार फिर से श्वेता हॉस्पीटल रिस्दी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने  को लेकर शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है   शिकायत करता  पुनिराम कुर्रे आरोप लगाया है कि  मुख्य चिकित्सालय कोरबा में कार्यरत श्रीमती डॉ. मनियारो कुज़र जो कि डॉक्टर के पद पर पदस्थ है जिसके द्वारा श्वेता हॉस्पीटल रिस्दी में संचालित किया जा रहा है। उक्त हॉस्पीटल में मेरे द्वारा मेरी पत्नी निर्मला करें ग्राम बेदरकोना को प्रसव के दौरान भर्ती कराया गया था। जिसमें मनियारो कुज़र के द्वारा ऑपरेशन से मेरी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया जन्म देने के बाद अचानक से तबियत बिगड़ने लगी हॉस्पीटल में एक भी जिम्मेदार डॉक्टर उपस्थित नहीं था और न ही कोई अनुभवी नर्स उपस्थित थी इस बीच कई बार डॉक्टर से संपर्क किया गया किन्तु ईलाज हेतु कोई अनुभवि स्टॉफ नही आये जिसके कारण मेरी पत्नी निर्मला करें की दिनांक 02.06.2022 को दोपहर में तबियत बहुत ही ज्यादा खराब हो जाने के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

- Advertisement -

डॉ. मनियारो कुज़र के द्वारा ईलाज के दौरान लापरवाही बरते जाने एवं जिम्मेदार डॉक्टर उपस्थित नही होने के कारण आज मेरी पत्नी जीवित नहीं है। मेरा एक 03 वर्ष का बच्ची के सर से माँ का साया छिन लिया गया। मेरे द्वारा मृत्यु की जानकारी चाही जाने पर आनन-फानन में शव मेरे हाथ में सौंप दिया गया, पोस्टमार्टम कराने की इच्छा रखने पर मुझे डरा-धमका का वापस भेज दिया गया। तथा डर के कारण मेरे द्वारा किसी प्रकार का कोई शिकायत व पुलिस कार्यवाही नही किया गया।

वर्तमान में ग्राम पंचायत गोढ़ी निवासी अंजली सिंह की प्रसव के कुछ समय बाद मृत्यु हो गई जिसके विरोध में कि गई कार्यवाही को देखकर मेरा भी हीसला बुलंद हुआ है जिसके मेरे द्वारा भी पुलिस प्रशासन से एफ.आई.आर. दर्ज करने की शिकायत पत्र दी गई है।

मेरे बच्चे जैसे अनेकों बच्चों के सर से माँ की ममता श्रीमती मनिवारो कुजुर के द्वारा छिन ली गई है। शासन प्रशासन से निवेदन है कि आगामी इस प्रकार की घटना घटित ना हो इसके लिये उचित कार्यवाही एवं तत्काल प्रभाव से एफ.आई.आर. दर्ज. एवं त्वरित निलंबित व हॉस्पिटल का लाईसेंस निरस्त करते हुए उचित कार्यवाही की मांग को पूरा करने का कष्ट करें।

इस प्रकार के गैर जिम्मेदाराना डॉ. के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही हेतु शासन से मेरी निम्न मांग है जिसका विवरण निम्नानुसार है।

01. डॉ. मनियारो कुज़र जो जिला चिकित्सालय कोरबा में पदस्थ है जिसे तत्काल निलंबित किया जाये।

02. डॉ. मनियारो कुजुर के ऊपर स्व. निर्मला कुर्रे के मौत का जिम्मेदार है इसके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किया जावे।

03. श्वेता हॉस्पीटल का लाईसेंस तत्काल निरस्त करते हुये हॉस्पीटल को बंद करायी जावे।

एक आंदोलन के सामने आने के बाद से और भी कई लोग श्वेता नर्सिंग होम के विरुद्ध सामने आने लगे हैं या दूसरा मामला है जिसने अस्पताल के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है अब देखना है कि इस शिकायत पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है

Share this Article