NOW HINDUSTAN. Korba. धरमजयगढ़ कुछ दिनों पूर्व NOW HINDUSTAN NEWS में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में बड़े पैमाने पर बने अवैध पोल्ट्री फार्म की खबर चलाई थी । जिसे संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को बुलडोजर के माध्यम से बने अवैध पोल्ट्री फार्म को ध्वस्त कर दिया । गौरतलब है कि बिलासपुर से लेकर रांची तक भारतमाला के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत धर्मजयगढ़ से भी होकर सड़क को गुजारनी है और इस सड़क के निर्माण में आने वाली जमीनों का मुआवजा दिया जाना है । अब खेल यहीं से शुरू होता है अधिक मुआवजा प्राप्त करने के उद्देश्य से निर्माण क्षेत्र में आने वाली जमीनों में रातो रात बड़े-बड़े पोल्ट्री फार्म बोरिंग आदि करवा दिए जा रहे हैं ताकि शासन से अधिक से अधिक मुआवजा लिया जा सके ।
- Advertisement -
यह निर्माण भी कोई पुराना नहीं है महज कुछ दिनों में डेढ़ सौ से 200 पोल्ट्री फार्म खोल दिए जाते हैं । जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है जब इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीएम से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा था कि उसकी जानकारी उन्हें नहीं है और जैसे ही खबर प्रकाशित की गई उसके बाद एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। कुछ जानकारो कहना है कि इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की भी मिलीभगत थी उन्हीं के निर्देश पर सहयोग से मिलीभगत कर जमीन मालिक अपनी खाली पड़ी जमीनों पर रातों-रात पोल्ट्री फार्म बनकर तैयार कर दिए थे। ताकि नहीं से अधिक से अधिक मुआवजा लिया जा सके। यहां प्रशासनिक अधिकारियों से मिली भगत कर खेल खेला जा रहा है धरमजयगढ़ में तो कार्रवाई हो गई है अब देखते हैं प्रशासन आगे कहां तक कार्रवाई करती है।
प्रशासन की इस कार्रवाई से पोल्ट्री फार्म संचालकों में हड़कम्प मच गया है लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए पोल्ट्री फार्म का अभी उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला है और सरकार ने उसे पर बुलडोजर चला दिया है