NOW HINDUSTAN. Korba. बालोद, 31 अगस्त
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अवसर पर जिले के पीएमश्री स्कूल कन्नेवाड़ा खेल मैदान में आयोजित 03 दिवसीय ’मोर खेल मोर गौरव’ कार्यक्रम का आज समापन किया गया। समापन अवसर पर सायकल रैली आयोजन किया गया। जिसमें बड़े उत्साह के साथ खिलाड़ियों ने भाग किया। इस अवसर पर सहायक जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला हाॅकी संघ के सहयोग से जिले के बालोद विकासखण्ड के पीएमश्री स्कूल कन्नेवाड़ा में ’मोर खेल मोर गौरव’ थीम पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
- Advertisement -
