डीएसपीएम संयंत्र से 1 कर्मचारी को सेवानिवृत्ति पर पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं कलाई घड़ी, देकर किया सम्मानित्……..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  छ.स्टेट.पॉ.जॅन.कं.लि. डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व के मुख्य चिकित्सालय मे पदस्थ कक्ष सेवक पी. बुसैय्या माह अगस्त-2025 में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति हुये। इनके सम्मान हेतु समारोह का आयोजन संयंत्र स्थित प्रशासनिक भवन में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संयंत्र के मुख्य अभियंता संजीव कंसल कि अध्यक्षता में एवं अति. मुख्य अभियंता – राजेश्वरी रावत, सुनील सरना, वरि. मुख्य रसायनज्ञ मालती जोशी एवं डॉ. एस. सी. खरे के विशिष्ट आतिथ्य में तथा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण, युनियन के पदाधिकारीगण एवं सेवा निवृत्त हो रहे कर्मचारी के परिवारजनो कि उपस्थिति में किया गया।

- Advertisement -

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं मंचस्थ विशिष्ट अतिथिगण द्वारा सेवानिवृत्ति कर्मी को पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं कलाई घड़ी, से सम्मानित कर विदाई दी गई।

संजीव कंसल ने सेवानिवृत्त हो रहे पी. बुसैय्या के सेवा के बारे में उल्लेख करते हुए कहा की आपने चिकित्सालय में दिये गये सभी दायित्वों को बडी़ ही सरलता एवं सहजता के साथ पूर्ण किया है जो कि अत्यंत सराहनीय है। आपने लगन एवं ईमानदारी के साथ कार्य किया, आपका अनुभव, अनुशासन सैदव हम सभी को अविस्मरणीय रहेगा। मैं अपनी शुभकामनाएॅ प्रेषित करते हुए आपकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हुॅ।

कार्यपालन अभियंता पन्ना लाल साहू द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी का संक्षिप्त परिचय का उल्लेख किया गया। अभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता (मा.संसा.) देवी शंकर राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरि. कल्याण अधिकारी सह मुख्य रसायनज्ञ गोवर्धन सिदार, रजनी मरावी, राजीव पॉल, महिपाल कैवर्त, भुवनेश्वरी साहू, जयमंगल साहू, जीवन एवं राजकुमार केंवट का सहयोग सराहनीय रहा।

Share this Article